व्हाट्सएप में आ रहा नया फीचर

व्हाट्सएप में आ रहा नया फीचर

मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp में एक नया अपडेट आ रहा है जिसके बाद यूजर्स WhatsApp के डिफॉल्ट थीम को बदल सकेंगे। नए फीचर को WhatsApp के आईओएस के बीटा वर्जन 24.1.10.70 पर देखा जा सकता है।

नए अपडेट के बाद इसके लिए अलग से एक सेक्शन मिलेगा। नए अपडेट के बाद आप ब्रांडिंग और कलर भी यूजर्स चेंज कर सकेंगे। ब्रांडिंग कलर के लिए यूजर्स को पांच ऑप्शन मिलेंगे जिनमें ग्रीन, ब्लू, व्हाइट, कोरल और पर्पल शामिल हैं।

नए अपडेट के बाद WhatsApp यूजर्स का यूजर्स एक्सपेरियंस बेहतर होगा और कलरफुल तरीके से वे अपने एप को यूज कर सकेंगे। इसके अलावा इसका फायदा उनलोगों को भी होगा जिन्हें कलर विजन की समस्या है।

रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के पॉपअप कलर को भी चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज को खत्म कर रहा है। ऐसे में यूजर्स को अब चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज नहीं मिलेगी। चैट बैकअप भी अब गूगल ड्राइव की 15GB स्टोरेज में ही शामिल होगा।

E-Magazine