राजस्थान, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की


नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्रियों क्रमश: भजनलाल शर्मा, मोहन यादव और विष्णुदेव साय ने यहां रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।

शपथ लेने के कुछ दिन बाद रविवार को तीनों मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।

सीएम के अलावा, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद थे।

इससे पहले दिन में शर्मा, कुमारी और बैरवा ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button