नेवर सर्च और अन्य प्रमुख सेवाओं में करेगा एआई तकनीक का इस्तेमाल

नेवर सर्च और अन्य प्रमुख सेवाओं में करेगा एआई तकनीक का इस्तेमाल

सियोल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी नेवर ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपनी खुद की विकसित की हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक को अपनी प्रमुख सेवाओं में शामिल करेगी, जैसे कि सर्च प्लेटफॉर्म और शॉपिंग ऐप्लिकेशन।

नेवर ने ‘डेएएन24’ नामक टेक कॉन्फ्रेंस में अपने “ऑन-सर्विस एआई” योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत, कंपनी अपने एआई मॉडल हाइपरक्लोवा एक्स को अपने सर्च इंजन में शामिल करेगी, जिससे यूजर्स के सवालों का व्यक्तिगत और सटीक जवाब मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी अगले साल एक नया एआई ब्रिफिंग फ़ंक्शन भी लॉन्च करेगी, जो यूजर्स के सवालों का सारांश और विश्वसनीय जानकारी देगा।

यह सेवा लॉन्च होने पर शुरू में कोरियन, अंग्रेजी और जापानी भाषाओं में उपलब्ध होगी। नेवर की सीआई चोई सू-योन ने कहा, “हमने पिछले साल हाइपरक्लोवा एक्स पेश किया था और अब इसे पूरी तरह कमर्शियल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन की सीमाओं को तोड़कर लोगों की जिंदगी को एआई सेवाओं से आसान बनाना।”

पहली छमाही में नेवर एक एआई शॉपिंग ऐप्लिकेशन ‘नेवर प्लस स्टोर’ भी लाएगा, जो यूजर्स की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स और प्रमोशन ढूंढ़ने में मदद करेगा। इसके साथ ही, कंपनी अगले साल अपने मोबाइल मैप ऐप्लिकेशन में ‘जियोस्पैशियल एआई’ तकनीक भी जोड़ेगी, जिससे यूजर्स को डिजिटल रूप में ऑफलाइन लोकेशन और सही लोकेशन जानकारी मिलेगी।

इसके अलावा, नेवर ने एक ‘इम्पैक्ट फंड’ बनाने और अगले छह वर्षों में 1 ट्रिलियन वोन का निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे देश में एआई का विकास हो सके।

–आईएएनएस

एएस

E-Magazine