नेहा धूपिया ने आधी रात को किया अंगद को बर्थडे विश, पेस्ट्री काटकर सेलिब्रेट करते नजर आए एक्टर


मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने आधी रात को अपने पति अंगद बेदी को बर्थडे विश किया, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद मंगलवार को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।

इस कपल को पैपराजी ने ब्रेकफास्ट डेट पर जाते हुए स्पॉट किया। वीडियो में अंगद और नेहा ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए एक रेस्टोरेंट से बाहर आते नजर आ रहे हैं। नेहा के हाथ में एक पेस्ट्री है, जिस पर मोमबत्ती लगी हुई है। अंगद पेस्ट्री काटते हैं और पैपराजी बर्थडे विश करते हैं।

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह अपने पति के लिए बर्थडे सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं। अंगद मासूम मेहर को गोद में लेकर सो रहे हैं।

वीडियो को कैप्शन दिया गया था: “आधी रात की जरुरी विश… मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि मैंने आपको उठाया नहीं!!!! मेरे प्यार, मेरी जिंदगी, मेरी दुनिया को जन्मदिन मुबारक हो।”

एक अन्य पोस्ट में, नेहा ने कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अंगद को लिप लॉक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जबकि अंगद ने ब्लैक टी शर्ट पहनी है।

पोस्ट पर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे सोलमेट, मेरे रूममेट और मेरे ‘चेक-मेट’… मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।”

नेहा और अंगद ने मई 2018 में शादी की। दंपति की एक बच्ची मेहर और एक बेटा गुरिक है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा आखिरी बार फिल्म ‘ए थर्सडे’ में नजर आई थीं। अंगद को आखिरी बार ‘घूमर’ और ‘हाय नन्ना’ में देखा गया था।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button