गाजा युद्ध विराम समझौते के अगले चरण पर काहिरा में बातचीत शुरू


काहिरा, 28 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल और कतर के प्रतिनिधि गाजा संघर्ष पर वार्ता के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच गए हैं। बातचीत में अमेरिकी प्रतिनिधि भी शामिल हैं। मिस्र की राज्य सूचना सेवा (एसआईएस) ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसआईएस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि संबंधित पक्षों ने ‘गाजा में जारी संघर्ष विराम समझौते के अगले चरणों’ पर गहरी चर्चा शुरू कर दी है। साथ ही पहले बनी सहमति को लागू करने के तरीके भी चर्चा हुई।

इसमें कहा गया कि वार्ताकारों ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के उपायों पर भी चर्चा की।

इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि युद्ध विराम वार्ता को जारी रखने के लिए एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजा गया है, लेकिन इस बारे में और अधिक नहीं बताया गया।

यह घोषणा बुधवार और गुरुवार की रात को युद्धविराम के पहले चरण के तहत इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की आखिरी अदला-बदली पूरी होने के बाद की गई। तीन-चरणीय समझौते का 42 दिन का पहला चरण शनिवार को खत्म होने वाला है।

इस सवाल के जवाब में कि क्या काहिरा जाने वाला प्रतिनिधिमंडल दूसरे चरण पर चर्चा करेगा। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’आर ने कहा, “हमारा प्रतिनिधिमंडल काहिरा जाएगा और देखेगा कि क्या हमारे पास बातचीत के लिए समान आधार हैं।”

मंत्री के मुताबिक, “हम अधिक बंधकों की रिहाई के बदले में इस फ्रेमवर्क का विस्तार करने के लिए तैयार हैं।” इजरायली मीडिया के मुताबिक वह पहले चरण के फ्रेमवर्क की बात कर रहे थे।

इससे पहले गुरुवार को इजरायली ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने बताया कि गाजा में 59 बंधक अभी भी हैं और उनकी रिहाई सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हमास ने गुरुवार को कहा कि वह दूसरे चरण की वार्ता शुरू करने के लिए तैयार है और गाजा में शेष बंधकों को मुक्त कराने का एकमात्र तरीका युद्ध विराम के प्रति प्रतिबद्धता है।

मौजूदा गाजा युद्ध विराम समझौता, जो 19 जनवरी से प्रभावी हुआ, कतर और मिस्र द्वारा अमेरिका के समर्थन से किया गया था।

युद्धरत पक्षों ने यह नहीं बताया है कि यदि युद्ध विराम का पहला चरण बिना किसी समझौते के समाप्त हो जाता है तो शनिवार के बाद क्या होगा।

युद्ध विराम के पहले चरण में इजरायल की जेलों में बंद लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले में 33 इजरायली बंधकों को सौंपना शामिल था। लड़ाई रोक दी गई और इजरायली सैनिक गाजा में कुछ स्थानों से हट गए।

दूसरे चरण का उद्देश्य शेष बंधकों की रिहाई और गाजा से इजरायली सेना की पूर्ण वापसी है।

–आईएएनएस

एसएचके/एमके


Show More
Back to top button