'सुरक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी, दोषियों पर कार्रवाई तय', ग्रेटर नोएडा हादसे पर बोले अनिल गोयल


नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में एक इंजीनियर की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। भाजपा विधायक डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि सरकार ने जिम्मेदारी तय करते हुए नोएडा के सीईओ का तबादला कर दिया है, संबंधित बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है और लापरवाही में शामिल अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “दिल्ली सरकार ने भी इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी को तुरंत इस मामले पर ध्यान देने और बिना किसी देरी के सभी गड्ढों और ऐसी जगहों को ठीक करने का निर्देश दिया है।”

डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद सरकार ने एसआईटी का गठन किया, ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच हो सके।

उन्होंने बताया कि जिस जोन में खामी पाई गई है, वहां की सभी जिम्मेदारियों की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी वर्क सर्किल या विभाग की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सड़क पर अंधेरा न रहे। सभी मार्गों पर स्ट्रीट लाइटों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे ठीक से काम कर रही हों। इसके साथ ही बिल्डरों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी निर्माणाधीन साइटों पर सुरक्षा के सभी मानकों का पूरी तरह पालन करें। निर्माण स्थलों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड और अन्य सुरक्षा इंतजाम अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि भविष्य में किसी तरह की दुर्घटना न हो।

डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और इस तरह की घटनाओं से सबक लेकर व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाएगा।

–आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम


Show More
Back to top button