जिनका देश से मतलब नहीं, उसे जननायक बनाने पर तुली कांग्रेस: नीरज सिंह बबलू


पटना, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जननायक बताए जाने को लेकर चल रहे राजनीतिक बयानबाजी पर बिहार के मंत्री और भाजपा नेता नीरज सिंह बबलू ने तीखा पलटवार किया है।

बबलू ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि जिनको जनता से मतलब नहीं, जिनका देश से मतलब नहीं, जिनका जनता के रहन-सहन से मतलब नहीं, उन्हें जननायक बनाने का काम कांग्रेस कर रही है।”

उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे देश और कृषि से संबंधित मामलों की जानकारी नहीं रखते और केवल विदेशी मामलों का ज्ञान रखते हैं। बबलू ने कहा कि राहुल गांधी का ज्ञान सीमित है और वे ऐसे बयान देते हैं जैसे ‘आलू से सोना निकाल देंगे’ या ‘जलेबी की फैक्ट्री लगा देंगे।’

धर्म और वोटिंग पर बयान देते हुए बबलू ने कहा कि यदि मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर वोट देंगी तो हिंदू महिलाएं भी घूंघट में वोट दे सकती हैं और यदि मुस्लिम महिलाएं वोट करेंगी तो वे काम के नाम पर एनडीए को वोट देंगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सबसे बड़ा काम उन्होंने महिलाओं के लिए किया है और सभी महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता भेजी गई है। इससे महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बबलू ने दावा किया कि यादव और मुस्लिम महिलाएं एनडीए को समर्थन देंगी।

पटना मेट्रो के उद्घाटन को लेकर भी उन्होंने खुशी जताई और इसे प्रदेश के लिए बड़ी सौगात बताया। बबलू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हैं। अब बिहार को भी मेट्रो से जोड़ दिया गया है, मेट्रो परिचालन शुरू हो चुका है और इसका विस्तार जल्द होगा।

वहीं, महिलाओं की क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान पर विजय को लेकर बबलू ने कहा कि भारत ने हर क्षेत्र में पाकिस्तान को पराजित किया है। युद्ध हो या खेल या कोई और चीज, पाकिस्तान कभी हिंदुस्तान के सामने सिर नहीं उठा सकता।

–आईएएनएस

एएसएच/वीसी


Show More
Back to top button