अमेरिका के 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ पर नीरज कुमार बोले- भारत पर दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे


पटना, 26 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत पर दबाव देने की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस से कहा, “सरकार ने 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर विरोध दर्ज किया है। इस मुद्दे पर हमारा कोई दलगत मत नहीं रहता है। इस पर पर सब एक हैं। राष्ट्रहित हमारे लिए महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के कार्यकाल ने इसे स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका चाहे कुछ भी कर ले, भारत पर दबाव डालने की कार्रवाई न पहले बर्दाश्त की गई है और न अब की जाएगी।”

उन्होंने कहा, “भारत गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अगुआ रहा है। भारतीय उपमहाद्वीप और दुनिया में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारा विदेश मंत्रालय हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।”

नीरज कुमार ने संवैधानिक पद पर बैठे आपराधिक छवि वाले लोगों की गिरफ्तारी और पद छोड़ने के बारे में लाए विधेयक पर विपक्ष के विरोध की आलोचना की। उन्होंने कहा, “इससे उन्हें क्यों आपत्ति हो रही है? क्या डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने कभी सोचा होगा कि देश में कभी ऐसा दिन भी आएगा कि किसी राजनीतिक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष अपराध में लिप्त होगा? बहुत कठिन परिस्थिति है कि जेल में बैठा हुआ इंसान चुनाव जीत जाएगा और वहीं आदेश देगा कि किसी को गृहमंत्री बना दीजिए।”

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में काफी चुनौतियां हैं। आपराधिक, गुंडा तथाकथित राजनेताओं से राजनीति को खतरा है। उम्मीद है कि विपक्ष को ऐसे सवाल पर अपना नजरिया साफ करना चाहिए। क्या जघन्य अपराध में शामिल व्यक्ति जेल में रहेगा और क्या उसकी सदस्यता खत्म करनी चाहिए? क्या उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए? इस मुद्दे पर विपक्ष का विरोध दिखाता है कि भ्रष्टाचार और राजनेताओं में जो गठजोड़ है, उसमें अपराधीकरण का नया अध्याय जुड़ा है।”

–आईएएनएस

एससीएच/ विपुल


Show More
Back to top button