फिर लौटा ‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर’, कई हस्तियां होंगी सम्मानित


नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर’ अपने भव्य 2024 संस्करण के आगाज के साथ वापसी को तैयार है। इवेंट में देश की हस्तियों को शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस साल यह इवेंट 6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इसमें कई सेक्टर के दिग्गज शामिल होंगे। दिग्गज अपनी प्रतिभा और उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे।

इस इवेंट में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही गौतम हरि सिंघानिया, रोशनी नादर मल्होत्रा, हितेश दोशी जैसे कारोबारी भी शामिल होंगे।

इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता राजकुमार राव, अनन्या पांडे और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शिरकत करेंगे।

‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर’ में इस वर्ष का विषय, “सेलेब्रेटिंग इंडिया – इंस्पायरिंग एक्सेलेंस” है।

इस वर्ष के पुरस्कारों के लिए ग्रैंड जूरी में आरपी-संजीव योगंका समूह के चेयरमैन डॉ. संजीव गोयनका, मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख, एड गुरु पीयूष पांडे, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ए.के. सीकरी, सेबी के पूर्व चेयरमैन यू.के. सिन्हा और पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह शामिल होगे। इसके साथ ही ग्रांट थॉर्नटन भी जूरी को सहायता देने वाले परामर्शदाता की भूमिका में होगा।

इवेंट में देश के भविष्य को आकार देने वाली विविध प्रतिभाओं और उपलब्धियों पर चर्चा होगी।

‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर’ के पिछले संस्करणों में देश को अपनी प्रतिभा से नया आकार देने वाली कई हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है। इन हस्तियों में अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत के साथ ही टेक दिग्गज सत्य नडेला शामिल हैं।

‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2024’, शुक्रवार 6 दिसंबर को एनडीटीवी नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे


Show More
Back to top button