बिहार चुनाव में एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत : मंत्री नितिन नबीन

पटना, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब तेज होता जा रहा है। राजधानी पटना में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने रविवार को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने इलाके में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए लोगों से मुलाकात की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।
बिहार सरकार के मंत्री ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में एनडीए सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र में काम किया है, चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, जल आपूर्ति हो या फिर स्वच्छता अभियान। उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ जनता ने पिछली बार एनडीए को मौका दिया था, उसी भरोसे के साथ इस बार भी लोग एनडीए के पक्ष में खड़े हैं।
आईएएनएस से बातचीत में नितिन नबीन ने कहा, “समाज का हर वर्ग और क्षेत्र के लोग आज पूरी तरह से एनडीए सरकार के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। पिछले पांच वर्षों में एनडीए सरकार के माध्यम से हम लोगों ने क्षेत्र के हर इलाके में काम किया है। जनता के बीच सरकार के प्रति विश्वास का माहौल है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव के परिणाम 2010 से भी बेहतर आने वाले हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि एनडीए इस बार 200 से अधिक सीटें जीतेगा।
नितिन नबीन ने कहा कि बांकीपुर क्षेत्र में पिछले वर्षों में विकास की गति लगातार बनी रही है। सड़कों का विस्तार, जल-जीवन मिशन के तहत नल का जल, बिजली व्यवस्था में सुधार और सफाई अभियान में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था, वह पूरा किया है। अब हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक विकास पहुंचे और युवाओं को रोजगार और बेहतर सुविधाएं मिलें।
बिहार में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे।
–आईएएनएस
वीकेयू/एएस