बिहार में बन रही एनडीए सरकार, महागठबंधन का अस्तित्व खतरे में: दिनेश शर्मा

लखनऊ, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बिहार में एनडीए सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन का अस्तित्व खतरे में आ गया है।
बिहार चुनाव पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “बिहार की जनता बहुत बड़ा बदलाव लाने वाली है, क्योंकि राजद और कांग्रेस का अस्तित्व अब खतरे में है। पहले चरण के ही चुनाव में महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान करने आई थीं और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सकारात्मक बातें सुनने को मिली हैं। पिछली बार की तुलना में जनता ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया।”
उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे पता चलता है कि एनडीए अधिक से अधिक सीट पर पहले ही चरण में जीत रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह से काम हो रहा है, उससे बिहार लगातार विकास कर रहा है और जनता का विश्वास भी बढ़ रहा है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर हुए हमले पर दिनेश शर्मा ने कहा, “ये लोग सत्ता के सपने में इतनी हिंसा कर रहे हैं। पिछली बार जब ये सत्ता में थे, तब भी इन्होंने यही किया था और अब भी ये इतनी अराजकता फैला रहे हैं।”
बता दें कि लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ। यह घटना कथित तौर पर तब हुई जब राजद समर्थकों के एक समूह ने उपमुख्यमंत्री के वाहन को घेर लिया। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने काफिले पर पथराव करने का भी प्रयास किया।
घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
दिनेश शर्मा ने आगे कहा, “राहुल गांधी के बयानों में जनता के प्रति गंभीरता का अभाव है, क्योंकि सभी जानते हैं कि वे केवल सनसनी फैलाते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।”
–आईएएनएस
एसएके/डीकेपी