बांग्लादेश: 'जुलाई चार्टर' पर फेल अंतरिम सरकार, एनसीपी ने दी विरोध की चेतावनी


ढाका, 28 जुलाई (आईएएनएस)। बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के संयोजक नाहिद इस्लाम ने धमकी दी है कि अगर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार 5 अगस्त तक ‘जुलाई चार्टर’ की घोषणा नहीं करती है, तो वह ढाका के ‘सेंट्रल शहीद मीनार’ पर धरना देंगे।

रविवार को पार्टी की शेरपुर जिला इकाई ने एक रैली का आयोजन किया, जिसे संबोधित करते हुए नाहिद ने कहा, “हम 3 अगस्त को ढाका लौटेंगे। हम अपनी मांग (जुलाई चार्टर के लिए) पूरी किए बिना शहीद मीनार (परिसर) नहीं छोड़ेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “लगभग एक साल बीत चुका है, फिर भी अंतरिम सरकार जुलाई चार्टर तैयार करने में नाकाम रही है। अब हम सुन रहे हैं कि कुछ ही दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है, लेकिन अगर बुनियादी सुधार नहीं किए गए और उन्हें जुलाई चार्टर में शामिल नहीं किया गया, तो एनसीपी चार्टर का समर्थन नहीं करेगी।”

एनसीपी पार्टी की मांग दोहराते हुए नाहिद ने संसद में एक उच्च सदन के गठन और आनुपातिक प्रतिनिधित्व (पीआर) प्रणाली के तहत चुनाव कराने की मांग की।

बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने नए सुधार ढांचे में प्रधानमंत्री की शक्तियों को सीमित करने की भी मांग की।

पिछले महीने, देश में राजनीतिक अनिश्चितता और अस्थिरता के जारी रहने के बीच, 30 राजनीतिक दलों और बांग्लादेश के नेशनल कन्सेंसस कमीशन (एनसीसी) के बीच दूसरे चरण की चर्चा शुरू हुई थी।

इस वार्ता का उद्देश्य अंतरिम सरकार की ओर से गठित विभिन्न सुधार आयोगों की सिफारिशों को पूरा करना और जुलाई चार्टर का मसौदा तैयार करना था।

दूसरे दौर की बातचीत के दौरान, एनसीसी राजनीतिक दलों के बीच विवादों के बीच प्रमुख सुधारों पर आम सहमति बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी।

जो पार्टियां छात्र नेताओं और यूनुस के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अवामी लीग सरकार को गिराने के लिए एकजुट हुई थीं, वे अब सार्वजनिक रैलियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर हो रही हैं।

–आईएएनएस

आरएसजी/केआर


Show More
Back to top button