नवजोत कौर सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना, बताया अब तक का सबसे भ्रष्ट अध्यक्ष


जालंधर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की निलंबित नेता नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला है और उन्हें अब तक का सबसे अयोग्य और भ्रष्ट अध्यक्ष बताया है।

नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजा वारिंग, आप अब तक के सबसे भयंकर, अयोग्य और भ्रष्ट अध्यक्ष हैं। आपने जेल जाने से बचने के लिए मुख्यमंत्री के साथ मिलकर कांग्रेस को नष्ट करने की साजिश रची। आपने छोटी-छोटी बातों के लिए पार्टी को बेच दिया और ‘आप’ के साथ समझौता किया।

उन्होंने कहा कि आपने मेरे लिए सस्पेंशन लेटर तैयार कर लिया था, लेकिन उन लगभग 12 सीनियर कांग्रेस नेताओं का क्या जिनकी मदद से मजीठिया ने नवजोत को नुकसान पहुंचाया? और आपने उन्हें बड़े पदों पर पदोन्नति दी।

नवजोत कौर ने आगे लिखा कि मेरे पास आपको खत्म करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं, लेकिन मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मैंने खुद कांग्रेस छोड़ दी है, जहां कोई भी योग्य नेता की आवाज नहीं सुनी जाती। आपने जानबूझकर मेरी सीट पर लोगों को बैठाया ताकि मेरी सीट हार जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि आपका एक्शन उन सीनियर नेताओं जैसे आशु, चन्नी, भट्ठल जी, डॉ. गांधी और कई और लोगों के खिलाफ कहां है जिन्होंने खुले तौर पर आपको और आपकी पार्टी को चुनौती दी? आप सिर्फ हंसी का पात्र बन गए हैं और लोग आपकी वीडियो का मजा ले रहे हैं।

पूर्व कांग्रेस नेता सिद्धू ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि कांग्रेस नेताओं का सम्मान करना बंद करें जो नवजोत से प्यार करते हैं। आप पार्टी को जीत दिलाने के बजाय उसे नष्ट करने में ज्यादा लगे हुए हैं। शर्म आनी चाहिए आपको, क्योंकि आपने अपनी ही पार्टी के साथ निष्ठा नहीं दिखाई, जो आपकी मातृ पार्टी है। आपने बहुत नुकसान कर दिया है।

पूर्व विधायक नवजोत कौर, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए 500 करोड़ रुपए देने को नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा था कि किसी ने उनसे पैसे की मांग नहीं की है, लेकिन जो 500 करोड़ रुपए से भरा सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है।

–आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी


Show More
Back to top button