नव विकास बैंक ने चीन में 7 अरब युआन के पांडा बॉन्ड जारी किए

बीजिंग, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के शांगहाई शहर में स्थित नव विकास बैंक (एनडीबी) ने घोषणा की कि उसने चीनी अंतरबैंक बॉन्ड बाजार में 7 अरब युआन आरएमबी मूल्य का नया तीन वर्षीय पांडा बॉन्ड जारी किया है, जो पांडा बॉन्ड बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस बॉन्ड को जारी करने के बाद, चीन में एनडीबी द्वारा जारी किए गए पांडा बॉन्ड की कुल राशि 68.5 अरब युआन तक पहुंच गई है, जिससे यह चीन के इंटरबैंक बाजार में सबसे बड़े पांडा बॉन्ड जारीकर्ताओं में से एक बन गया है।
बैंक ने कहा कि एनडीबी सतत विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित करने की बैंक की क्षमता बढ़ाने के लिए सदस्य देशों की स्थानीय मुद्राओं में बॉन्ड जारी करके अपने वित्तपोषण स्रोतों का सक्रिय रूप से विस्तार कर रहा है।
नव विकास बैंक एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसे 2015 में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे और सतत विकास परियोजनाओं का समर्थन करना, मौजूदा बहुपक्षीय और क्षेत्रीय वित्तीय संस्थानों का पूरक बनना और वैश्विक विकास को बढ़ावा देना है।
28 सितंबर 2005 को, अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय वित्तीय संस्थाओं को पहली बार चीन में आरएमबी बॉन्ड जारी करने की अनुमति दी गई। भूतपूर्व चीनी वित्त मंत्री चिन रेनछिंग ने पहले बॉन्ड का नाम ‘पांडा बॉन्ड’ रखा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/