नोएडा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, 'रन फॉर यूनिटी' में उमड़ा देशभक्ति का उत्साह


नोएडा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस मौके पर नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “रन फॉर यूनिटी” के तहत हजारों लोगों ने एकजुट होकर भाग लिया।

शहरवासियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी, पूर्व डीजीपी, प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संदेश के साथ सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया और दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेडियम परिसर में देशभक्ति गीतों की गूंज और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। हर उम्र के लोग, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिए।

इस अवसर पर सीपी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस भारत की एकता की नींव रखी थी, हमें उसे और मजबूत बनाना है। राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह देश के हर नागरिक के भीतर देशप्रेम की भावना को सशक्त करने का अवसर है।”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में एकता, सौहार्द और सहयोग का संदेश फैलाएं। कवि कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि “आज का दिन हमें याद दिलाता है कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। हमें अपने विचारों, भाषाओं और संस्कृतियों की भिन्नताओं के बावजूद एकजुट रहना चाहिए।” कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। ‘रन फॉर यूनिटी’ का यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक बनकर शहरवासियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस


Show More
Back to top button