नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: सूरज शर्मा का 'डबल धमाका', 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीते 'गोल्ड'


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के सूरज शर्मा ने शुक्रवार को दो गोल्ड मेडल जीते। डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में उन्होंने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) में सीनियर और जूनियर दोनों पुरुषों के नेशनल खिताब अपने नाम किए।

सूरज ने जूनियर फाइनल में दबदबा बनाते हुए 30 हिट के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद सीनियर फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 हिट के साथ एक और खिताब अपने नाम किया।

सीनियर फाइनल में सूरज ने अपने शुरुआती 20 में से 19 टारगेट पर निशाना साधा, और 31 हिट के साथ मुकाबला खत्म करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पंजाब के डिफेंडिंग चैंपियन विजयवीर सिद्धू ने 28 हिट के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान के भावेश शेखावत ने 24 हिट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इनके अलावा, अंकुर गोयल 14 हिट के साथ चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुकेश नेलावल्ली के खिलाफ लगातार तीन शूट-ऑफ में हिस्सा लिया, जो आखिरकार 12 हिट के साथ पांचवें स्थान पर रहे। इस सूची में हरियाणा के आदर्श सिंह पांच हिट के साथ छठे पायदान पर रहे।

वहीं, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) जूनियर पुरुषों के फाइनल में सूरज शर्मा ने 30 हिट के साथ गोल्ड मेडल पर निशाना साधा, जबकि मुकेश नेलावल्ली ने 25 हिट के साथ सिल्वर मेडल जीता। हरियाणा के जतिन ने शूट-ऑफ के बाद 22 हिट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

इस इवेंट में समीर चौथे स्थान पर रहे, जिन्होंने 17 हिट्स (571-18x) लगाए। भव्य शर्मा आठ हिट्स (570-16x) के साथ पांचवें और अभिनव चौधरी छह हिट्स (569-15x) के साथ छठे स्थान पर रहे।

सीनियर टीम कैटेगरी में, पंजाब ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस टीम के लिए विजयवीर सिद्धू, उदयवीर सिद्धू और राजकंवर सिंह संधू ने 1725 का स्कोर किया। हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा, जिसके लिए आदर्श सिंह, मनदीप सिंह और समीर ने 1722 का स्कोर किया। वहीं, नेवी ने प्रदीप सिंह शेखावत, रजत कुमार यादव और ओमकार सिंह की बदौलत 1711 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

जूनियर टीम कैटेगरी में, हरियाणा ने जतिन, समीर और निशांत राठी के साथ 1705 के कुल स्कोर के साथ गोल्ड जीता। वहीं मध्य प्रदेश ने सूरज शर्मा, साहिल चौधरी और हरिओम की बदौलत 1689 के स्कोर के साथ सिल्वर अपने नाम किया। नेवी तीसरे स्थान पर रही, जिसने भव्य शर्मा, वंश प्रताप और भानुप्रताप सिंह शेखावत के जरिए 1667 स्कोर बनाया।

शनिवार को भोपाल में एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल होने हैं।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button