जनता बहुत जल्द पंजाब से भी 'आप' को बाहर का रास्ता दिखाएगी : नलिन कोहली


नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली के बाद राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खराब है। इस पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने भाजपा नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर काम न करने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने शनिवार को इस पर पलटवार करते हुए पंजाब से भी ‘आप’ सरकार के बाहर जाने की बात कही है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पंजाब ‘आप’ के नेता दिल्ली सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली में जब इनकी सरकार थी, तो 10 साल में केजरीवाल ने क्या किया? केवल बहानेबाजी का काम ही उनको आता था। इसलिए जनता ने दुखी होकर उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब वह दिन दूर नहीं है, जब वह पंजाब से भी बाहर हो जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में जब केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तो एक भी काम सही से नहीं हुआ था, जिसके बाद जनता ने भाजपा की सरकार को आशीर्वाद देते हुए सत्ता में वापस लेकर आई है। ऐसे में अब दिल्ली में ‘आप’ सरकार बची नहीं है तो पंजाब में बैठकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।”

बीते दिन ‘आप’ नेताओं ने कहा था कि दिल्ली सरकार अपने कार्यों में विफल नहीं रही है, बल्कि केंद्र सरकार पिछले 12 वर्षों में प्रदूषण पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। अब जब हालात खराब हैं तो वे दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं, जो सही नहीं है।

पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि पंजाब सरकार पर खुद विकास को लेकर प्रश्न उठाए जा रहे हैं, इसके बाद भी वह अपना काम न देखकर दिल्ली सरकार के कामों की आलोचना कर रहे हैं। कम से कम उनके नेताओं को यह पता होना चाहिए कि जहां के लिए उन्हें चुना गया है, कम से कम वहां के लिए काम करें।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी काम करने में विपक्ष साबित हो रही है। जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पा रही है और वहां की जनता परेशान है।

–आईएएनएस

एसएके/एससीएच


Show More
Back to top button