नागालैंड उपचुनाव: सत्तारूढ़ एनडीपीपी ने तापी विधानसभा सीट बरकरार रखी

कोहिमा, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। नागालैंड की सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने रविवार को तापी विधानसभा (एसटी) सीट जीत ली। यहां 7 नवंबर को उपचुनाव हुआ था।
10,053 वोट हासिल करने वाले कोन्याक ने 4,720 वोट हासिल करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार वांग्लेम कोन्याक को 5,333 वोटों के अंतर से हराया।
उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) श्रेणी में 45 वोट पड़े।
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) सरकार पर हावी एनडीपीपी ने सीट बरकरार रखी है।
28 अगस्त को मौजूदा एनडीपीपी विधायक नोके वांगनाओ की मृत्यु के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था।
–आईएएनएस
सीबीटी