एन थंगराजा और सप्तक तलवार अदाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप के पहले राउंड में संयुक्त बढ़त पर
ग्रेटर नोएडा, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका के एन थंगराजा और ग्रेटर नोएडा के सप्तक तलवार ने अपने घरेलू कोर्स पर खेलते हुए पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया और ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट में खेली जा रही 1.5 करोड़ रुपये की अदाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप 2025 के पहले राउंड में संयुक्त बढ़त हासिल कर ली।
महू के ओम प्रकाश चौहान, दिल्ली के गोल्फर अर्जुन प्रसाद, गुरुग्राम के सुनहित बिश्नोई और बांग्लादेश के मोहम्मद सोमरत सिकदर चार अंडर 68 के समान स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।
पिछले महीने पीजीटीआई में विजेता रहे एन थंगराजा पहले दिन बोगी-मुक्त रहे। उन्होंने टैप-इन और 30-फीट कन्वर्जन की बदौलत फ्रंट-नाइन पर दो बर्डी बनाई। इसके बाद थांगा ने 10वें और 11वें होल पर लगातार बर्डी के साथ बैक-नाइन की शुरुआत की, दोनों मौकों पर 130 गज से पांच फीट के भीतर अपने एप्रोच को लैंड किया। उन्होंने 14वें होल पर दिन की अपनी आखिरी बर्डी लगाई।
5 पीजीटीआई जीत के साथ 43 वर्षीय थंगराजा ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं पिछले महीने अहमदाबाद में अपनी जीत के बाद से शानदार लय में हूं। मेरी हिटिंग फॉर्म शानदार रही है। आज मैंने एक को छोड़कर सभी फेयरवे पर हिट किया और रेगुलेशन में 16 ग्रीन्स पर हिट किया। मैं बस कुछ शॉर्ट पट चूक गया। लेकिन मैं किसी भी दिन एक त्रुटि-रहित ओपनिंग राउंड लेना पसंद करूंगा।
बैक-नाइन पर बोगी के लिए दो थ्री-पुट के परिणामस्वरूप स्थानीय खिलाड़ी सप्तक तलवार की शुरुआत धीमी रही, जिन्होंने वन-ओवर पर टर्न लिया। इसके बाद सप्तक ने फ्रंट-नाइन पर शानदार प्रदर्शन किया और पहले और छठे होल के बीच एक ईगल और चार बर्डी हासिल की। उनके ईगल पट और दो बर्डी पट 12 से 17 फीट की रेंज से थे। तलवार ने पार-3 थर्ड पर तीन फीट के भीतर अपना टी शॉट भी बर्डी के लिए लगाया।
26 वर्षीय सप्तक ने कहा, “अपने होम कोर्स पर वापस आना बहुत अच्छा था। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में अलग-अलग जगहों पर टूर्नामेंट खेलने के बाद, मैं यहां ग्रीन्स के साथ तालमेल बिठा रहा था। मैंने हाल ही में इवेंट के पिछले दो राउंड में अपनी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, मुझे लगता है कि मैं हर गुजरते हफ्ते के साथ बेहतर होता जा रहा हूं।”
इस सीजन के विजेता युवराज संधू और शौर्य भट्टाचार्य 70 के स्कोर के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर हैं।
–आईएएनएस
आरआर/