आईपीएल के लीग मुकाबलों के लिए मुस्तफिजुर को मिली अनुमति


नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। मुस्तफिजुर रहमान को 18 मई से 24 मई तक के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के दल के साथ जुड़ने की अनुमति मिल गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार दोपहर को अपने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी।

बीसीबी से एनओसी मिलने के चलते मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में मुस्तफिजुर डीसी के शेष तीन मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि अगर डीसी प्लेऑफ में प्रवेश करती है तो मुस्तफिजुर उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। बीसीबी ने बताया है कि भारत के लिए रवाना होने से पहले मुस्तफिजुर शनिवार को शारजाह में यूएई के खिलाफ पहले टी20 के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। हालांकि 18 मई को भारत पहुंचने के बाद वह उसी शाम डीसी के मुकाबले के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं यह देखना होगा।

मुस्तफिजुर को इसी सप्ताह डीसी ने अपने अस्थाई रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा था लेकिन उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ था क्योंकि बीसीबी ने कहा था कि मुस्तफिजुर ने बोर्ड से एनओसी के लिए संपर्क नहीं किया है।

शुक्रवार सुबह को स्टार्क ने इस बात की पुष्टि की कि वह आईपीएल 2025 के शेष सीजन के लिए भारत नहीं लौटेंगे। स्टार्क पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में डीसी का हिस्सा थे जिसे बीच में रोकना पड़ा था। अब यह मैच दोबारा खेला जाएगा। इस सीजन एक मैच खेलने वाले डोनावन फरेरा भी भारत वापस नहीं लौटने वाले हैं।

स्टार्क इस सीजन डीसी के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने 11 मुकाबलों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए थे।

फाफ डुप्लेसी और ट्रिस्टन स्टब्स भारत लौट रहे हैं लेकिन स्टब्स 11 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मद्देनजर प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button