मुस्लिम धर्मगुरु ने दिल्ली में ईद की नमाज पर भाजपा नेता के बयान का किया समर्थन, पीएम मोदी के प्रति जताया आभार


भोपाल, 27 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ईद की नमाज न होने देने के बयान को लेकर जहां देशभर में चर्चाएं हो रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की दरगाह हजरत दादा नजर मियां मस्जिद के उपाध्यक्ष सैय्यद मुस्तफा अली ने भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट के बयान का समर्थन किया है।

सैय्यद मुस्तफा अली ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है, जहां हल्की-सी भीड़ से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में यातायात बाधित न हो और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इस उद्देश्य से यह बयान दिया गया होगा। यह किसी भी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईद के अवसर पर गरीब मुस्लिम परिवारों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट दिए जाने की पहल को लेकर भी दरगाह हजरत सैय्यद दादा नजर मियां मस्जिद के उपाध्यक्ष ने उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का हम दिल से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने ईद के मौके पर देश के हजारों गरीब मुस्लिम परिवारों को यह सौगात दी। यह पहल जरूरतमंदों के लिए बहुत मददगार साबित होगी।”

उल्लेखनीय है कि ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान भाजपा की तरफ से शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बीच कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना और भाजपा तथा एनडीए के लिए राजनीतिक समर्थन जुटाना है। यह अभियान खास इसलिए भी है क्योंकि यह रमजान और ईद जैसे अवसरों पर केंद्रित है। इस अभियान के तहत भाजपा ने 32 लाख मुस्लिम परिवारों तक पहुंचने और तीन हजार मस्जिदों के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है।

इस अभियान के तहत विशेष किट में ईद से ठीक पहले नए कपड़े, खाने-पीने की जरूरी चीजें और अन्य उपयोगी सामान दिए जा रहे हैं। इसे पाकर मुस्लिम परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना की और उनके लिए दुआएं मांगी। देशभर से इसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं।

–आईएएनएस

डीएससी/एकेजे


Show More
Back to top button