संगीतकार सचिन सांघवी की बेटी तनिष्का ने सेट पर आकर अपने पिता को दिया सरप्राइज


मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में संगीतकार सचिन सांघवी की बेटी तनिष्का ने सेट पर आकर अपने पिता को चौंका दिया। मंच पर उनके खूबसूरत बॉन्ड को देखकर जिगर भावुक हो गए और तनिष्का द्वारा मात्र 8 साल की उम्र में रिकॉर्ड किए गए पहले गाने ‘लाडकी’ को याद किया।

जिगर ने कहा, “जब तनु सिर्फ 8 साल की थी, तब हमने ‘लाडकी’ गाना बनाया था। यह हमारे दिल की उपज है और अपनी नन्हीं तनु को परफॉर्म करते देख हमें बेहद खुशी और गर्व महसूस हुआ। मुझे आज भी वह पल याद है।”

उन्होंने आगे बताया, “यह गाना हमारे दिल से निकले सबसे खास गानों में से एक है। जब आपका गाना आपके अपने बच्चे द्वारा गाया जाता है, तो वह एहसास अद्भुत होता है। यह हमारे जीवन के सबसे गर्व के दिनों में से एक है और मुझे लगता है कि आपके पिता और मैं इससे अधिक गर्व महसूस नहीं कर सकते।”

इस शो के मेंटर्स के पैनल में सचिन-जिगर, सचेत परंपरा और गुरु रंधावा शामिल हैं।

शो को विपुल रॉय और सलमान अली होस्ट कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का यह वीकेंड दर्शकों के लिए एक ट्रीट है, क्योंकि दिवाली स्पेशल एपिसोड के दौरान सभी मेंटर्स और कंटेस्टेंट्स जश्न के मूड में नजर आए।

यह पल सेट पर मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद खुशनुमा रहा, लेकिन, दर्शकों के लिए टॉप 10 कंटेस्टेंट की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखना भी दिलचस्प है।

‘सा रे गा मा पा’ हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे जी टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी


Show More
Back to top button