अभिषेक शर्मा को रोक सकती है मुंबई की तेज गेंदबाजी तिकड़ी


मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 में गुरुवार को मेजबान मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें छह मैचों में चार-चार मैच हारकर अंक तालिका के निचले हिस्से में विराजमान हैं और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वे इस स्थिति को सुधारना चाहेंगे। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नजर।

अभिषेक शर्मा बनाम मुंबई की तेज गेंदबाजी तिकड़ी

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ एक आतिशी शतक लगाकर आ रहे हैं, जहां उनकी टीम को एक लगभग असंभव जीत भी मिली थी। हालांकि एमआई के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि एमआई की तेज गेंदबाजी तिकड़ी दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ वे दो-दो बार आउट हुए हैं और चाहर के खिलाफ 158 के स्ट्राइक रेट को छोड़ दिया जाए, तो बाकी दोनों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का है। बुमराह के खिलाफ तो अभिषेक सिर्फ 59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

शमी कर सकते हैं रोहित और हार्दिक को परेशान

मोहम्मद शमी का इस साल का आईपीएल बहुत मिला-जुला रहा है और एमआई के खिलाफ यह मैच भी मिला-जुला रह सकता है क्योंकि एमआई के कुछ बल्लेबाजों के खिलाफ तो वह बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने उनकी जमकर खबर भी ली है। रोहित शर्मा शमी के खिलाफ IPL में तीन बार आउट हो चुके हैं, जबकि रोहित उन पर सिर्फ 112 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। एमआई के कप्तान हार्दिक भी उनके खिलाफ तीन बार आउट हो चुके हैं, हालांकि वह शमी पर 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के खिलाफ शमी का स्ट्राइक रेट 200 से अधिक है, जो कि उनके लिए चिंता वाली बात होगी।

क्या एसआरएच सुधार पाएगा मुंबई में अपना रिकॉर्ड

एसआरएच और एमआई के बीच अब तक हुए 23 मुकाबलों में 13 में मुंबई जबकि हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि वानखेड़े में मुकाबला एकतरफा ही रहा है, जहां मुंबई की टीम आठ में से छह मुकाबले जीती है। एसआरएच ने वानखेड़े में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 11 में हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर उनकी जीत का प्रतिशत सिर्फ 15 है, जो कि आईपीएल टीमों में सबसे कम है। अपने विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से एसआरएच की टीम इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button