महापरिनिर्वाण दिवस से पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। हर साल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। यह वह द‍िन है, जब हम प्रमुख समाज सुधारक और भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर को याद करते हैं।

संविधान के मुख्य वास्तुकार बाबासाहेब अंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि से पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

मुंबई पुलिस ने इस अवसर पर दादर के शिवाजी पार्क में चैत्य भूमि पर आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 5 से 7 दिसंबर के लिए यातायात सलाह जारी की है।

उपस्थित लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई यातायात प्रतिबंध, पार्किंग नियम और वैकल्पिक व्यवस्था की घोषणा की गई है।

मोटर चालकों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और असुविधा को कम करने के लिए सलाह का पालन करने का आग्रह किया गया है।

वाहनों की सुचारू आवाजाही और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। स्वतंत्र वीर सावरकर रोड और एसके बोले रोड को बंद कर दिया जाएगा या उसका मार्ग बदल दिया जाएगा। वहीं एसवी रोड, एलजे रोड, गोखले रोड और सेनापति बापट रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। तिलक ब्रिज और एनसी केलकर रोड तक पहुंच मार्ग बंद रहेंगे। स्वतंत्र वीर सावरकर रोड, ज्ञानेश्वर मंदिर रोड, रानाडे रोड और आसपास की सड़कों सहित कई सड़कों पर नो-पार्किंग क्षेत्र लागू किया जाएगा। वहीं सेनापति बापट मार्ग, कामगार स्टेडियम पर पार्किंग उपलब्ध रहेगी।

इसके अलावा मध्य रेलवे 5-6 दिसंबर को प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने वाली 12 विशेष लोकल ट्रेनें चलाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट पर प्रतिबंध रहेगा। महापरिनिर्वाण दिवस समारोह के दौरान यात्रियों की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए परेल-कल्याण और कुर्ला-पनवेल खंडों पर विशेष ट्रेनें चलेंगी।

यातायात पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और जहां तक संभव हो प्रतिबंधित क्षेत्रों से बचें।

हर साल 6 दिसंबर को बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जाती है, जिसे हम महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में जानते हैं। इस दिन हजारों अनुयायी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button