मुंबई ने ट्रेड विंडो के जरिए हार्दिक को अपनी टीम में शामिल किया


मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हार्दिक पांड्या दोनों फ्रेंचाइजी के बीच ट्रेड के बाद अपनी पहली फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापस जाने के लिए तैयार हैं।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स के साथ दो महत्वपूर्ण वर्ष बिताए और उनके अभियान का आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व किया।

2022 में जीटी के पहले सीज़न में हार्दिक ने एक शानदार शुरुआत की, जिसमें टीम ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती। जबकि, वे दूसरे सीजन में एक रोमांचक फाइनल में आखिरी गेंद पर खिताब से चूक गए और उपविजेता रहे।

एक अन्य ट्रेड में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों ट्रेड कर दिया है। मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी के दौरान 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को खरीदा था। अब मुंबई ने हार्दिक को अपने साथ जोड़ने के लिए यह बड़ा फेरबदल किया है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल में शानदार शुरुआत की। ग्रीन ने एक नाबाद शतक और दो अर्धशतक लगाए जबकि छह विकेट भी लिए। दोनों ट्रेड मौजूदा खिलाड़ी की फीस के अनुसार किए गए हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button