‘हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे’, बीड़ी विवाद पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी


नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस केरल की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने पर माहौल गरमा गया है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तो हार की हैट्रिक हुई है आगे हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर आप बम और बीड़ी की बकैती में लगे रहेंगे, तो अभी तो आपकी हार की हैट्रिक हुई है, आगे चलकर आप हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे। अगर आप बिहार का अपमान करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों की बौछार करेंगे, तो यह सोचना कि आप बड़ा धमाल और कमाल करने वाले हैं गलत है, यह इस बात का प्रमाण है कि आप खुद अपना बंटाधार करने में जुटे हैं। बम और बीड़ी की बकैती से बदलाव नहीं होता है, बल्कि बंटाधार होता है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा विधानसभा में पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर नकवी ने कहा कि यह लश्कर-ए-लफ्फाजी की लंपट लॉबी है, जिसकी लुटिया पहले ही डूब रही है। अब यह लॉबी और डूबेगी, क्योंकि इस तरह के अपशब्द, इस तरह की भाषा और इस तरह की बेहूदगी कोई सामान्य और समझदार व्यक्ति नहीं कर सकता।

जीएसटी स्लैब में हुए सुधार पर विपक्ष के बयानों को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हर सुधार पर एक सामंती प्रहार का सिलसिला चलता रहा है, लेकिन तमाम तरह के इन प्रहारों को परास्त करते हुए देश सुधार की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। विपक्ष द्वारा प्रायोजित हॉरर हंगामा शुरू किया गया था, और अब यह हंगामा करने वाले सभी लोग हवा-हवाई होते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जिस पार्टी ने देश में 60 साल तक राज किया, उसे सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। एनडीए सरकार में तमाम तरह के सुधार हुए हैं, और हर सुधार देश के सामावेशिक विकास की गारंटी बना है।

–आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी


Show More
Back to top button