रहमान के बयान पर भड़के मुकेश ऋषि, बोले- अब शिकायत मत कीजिए

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता मशहूर संगीतकार एआर. रहमान अपने बयान पर घिरे नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान के बाद राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक कई लोगों ने अपनी राय दी।
अभिनेता मुकेश ऋषि ने भी इस मुद्दे को लेकर आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हर किसी का समय बदलता रहता है।
उन्होंने कहा, “रहमान साहब ये नहीं सोच सकते हैं कि हम सब थ्रोआउट हो गए हैं। उन्हें ये सोचना चाहिए कि 8 साल में कितने टैलेंटेड लोग इंडस्ट्री में आ गए हैं। हो सकता है कि कोई आपको टैलेंटेड न लगे, लेकिन ऊपर वाले का प्यारा है, वो उसकी मदद करना चाहता है। नियम सभी के लिए एक हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं नहीं कह सकता कि मुझे काम क्यों नहीं मिल रहा है, फिल्में कम क्यों हो रही हैं। मैं खुद को उधर रख रहा हूं। अगर कोई मुझे देखेगा, तो कहेगा कि ये खुद को संभाल रहा है। ये बदलाव सभी के लिए हैं, फिर चाहे अभिनेता हो, या फिर म्यूजिक डायरेक्टर हो या कोई और। पहले जो हीरो थे, अब वे विलेन का काम कर रहे हैं, जो पहले हम किया करते थे।”
मुकेश ऋषि ने याद दिलाया कि रहमान ने 20-25 साल तक इंडस्ट्री में काम किया और हम सबने उनके गाने गुनगुनाए। हाल ही में भी उनका कोई गाना हिट हुआ था। उन्होंने कहा, “जब ऊपर वाले ने इतना दिया है, तो अब शिकायतें नहीं करनी चाहिए। अब तक आपको बहुत मिला है। अगर आप कहें कि इसलिए काम नहीं मिल रहा, तो ऐसा नहीं कहना चाहिए।”
रहमान ने अपने करियर में कई बड़े पुरस्कार और सम्मान जीते। उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा ग्रेमी, बाफ्टा और कई अन्य पुरस्कार उनके नाम हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा व्यक्तिगत एल्बम और कई चैरिटी प्रोजेक्ट्स में भी योगदान दिया।
–आईएएनएस
एनएस/एबीएम