ओटीटी डेब्यू से उत्साहित मुग्धा चाफेकर, बोलीं- पूरी हुई 'हसरतें'


मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री मुग्धा चाफेकर ने आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है। वह हंगामा ओटीटी के लोकप्रिय शो ‘हसरतें’ के तीसरे सीजन में नजर आई हैं। मुग्धा ने बताया कि ‘हसरतें’ में काम करने का अनुभव शानदार रहा।

शो का लेटेस्ट एपिसोड ‘हल्ला बोल’ 22 जनवरी को रिलीज हुआ, जिसमें मुग्धा के किरदार का नाम ज्योति है। ज्योति एक दबी-सहमी, घरेलू हिंसा का शिकार और राजनेता की पत्नी है। उसे पितृसत्तात्मक सत्ता के खेल में कठपुतली उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया जाता है। जैसे-जैसे चुनावी कैंपेन आगे बढ़ता है, ज्योति की दबी हुई समझदारी और आवाज बाहर आने लगती है। जब दूसरे उसकी सफलता का श्रेय लेने की कोशिश करते हैं तो वह चुप्पी, डर और आज्ञाकारिता छोड़कर विद्रोह का रास्ता चुनती है।

यह किरदार महिला सशक्तिकरण और आंतरिक ताकत की कहानी बयां करता है। ओटीटी पर आने के फैसले पर मुग्धा ने बताया, “मैं लंबे समय से ओटीटी करना चाहती थी, लेकिन सही प्लेटफॉर्म और सही कहानी का इंतजार कर रही थी। जब हंगामा ओटीटी ने मुझे इस दमदार, महिला-केंद्रित कहानी के साथ संपर्क किया, तो मुझे लगा कि यही सही समय है।”

सेट पर बिताए पलों के अनुभव को साझा करते हुए मुग्धा ने को-स्टार्स को भी मददगार बताया। उन्होंने कहा, “सनम के साथ काम करना बहुत शानदार रहा। वह न सिर्फ शानदार डांसर हैं, बल्कि बेहद मेहनती एक्ट्रेस भी। शूटिंग के बीच में हम अक्सर मस्ती में डांस करते थे, जिससे सेट पर बहुत पॉजिटिव और आरामदायक माहौल बन गया।”

‘हसरतें सीजन 3’ बाहरी दिखावे के पीछे छिपी इच्छाओं, तनावपूर्ण रिश्तों, सामाजिक दबावों और विद्रोह के पलों को उजागर करता है। यह शो दर्शकों को पसंद आ रहा है।

मुग्धा चाफेकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड फिल्म ‘आजमाइश’ से की थी। साल 2006 में उन्होंने ‘क्या मुझसे दोस्ती करोगे’ से टेलीविजन डेब्यू किया। उन्हें पीरियड ड्रामा ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ में राजकुमारी संयोगिता और रोमांटिक सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में प्राची अरोड़ा कोहली के किरदार के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है।

–आईएएनएस

एमटी/डीकेपी


Show More
Back to top button