डीपफेक वीडियो वायरल के मामले में रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में आईं मृणाल ठाकुर, कहा-'शर्म आनी चाहिए'

डीपफेक वीडियो वायरल के मामले में रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में आईं मृणाल ठाकुर, कहा-'शर्म आनी चाहिए'

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए डीपफेक वीडियो को लेकर रश्मिका मंदाना के समर्थन में सामने आईं और कहा कि ऐसी चीजों का सहारा लेने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए।

मृणाल ठाकुर मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए डीपफेक वीडियो पर रश्मिका मंदाना के समर्थन में सामने आईं और कहा, “ऐसी चीजों का सहारा लेने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए”

मृणाल ने भी इस मुद्दे पर बोलने और संबोधित करने के लिए रश्मिका की सराहना की।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मृणाल ने एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था: “ऐसी चीजों का सहारा लेने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए, इससे पता चलता है कि लोगों में कोई विवेक नहीं बचा है। शुक्रिया रश्मिका मंदाना, इस बारे में बात करने के लिए, क्योंकि आए दिन हमें इसकी झलक दिखती रहती है, लेकिन हम में से बहुत से लोग इस मामले में चुप रहना पसंद करते हैं।”

“हर दिन इंटरनेट पर महिलाओं के अनुचित बॉडी पार्ट को जूम करके मोर्फ्ड, एडिटेड वीडियो दिखते हैं। एक समाज के रूप में हम किस तरफ बढ़ रहे हैं? हम लाइमलाइट में रहने वाली एक्ट्रेसेस जरूर हैं, लेकिन दिन के आखिर में हम भी इंसान ही हैं। हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? चुप मत रहिए, अब चुप रहने का समय नहीं है।”

इससे पहले, अपने वायरल डीप फेक वीडियो के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए, रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा था, और कहा था, “मुझे इसे साझा करते हुए दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीप फेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद खतरनाक है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं।”

“आज एक महिला और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरे लिए प्रोटेक्शन और सपोर्ट सिस्टम हैं। अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इस सिचुएशन से खुद को कैसे बाहर निकाल पाती। इससे पहले कि हममें से अधिक लोग इस तरह की घटना से प्रभावित हों, हमें एक समुदाय के रूप में और तत्काल इस पर ध्यान देने की जरूरत है।”

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी रश्मिका के लिए स्टैंड लिया था और मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मिका की झोली में ‘एनिमल’, ‘पुष्पा 2: द रूल’ हैं।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

E-Magazine