असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को समर्थन में उतरे सांसद प्रवीण खंडेलवाल, गौरव गोगोई से मांगा जवाब


नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के पाकिस्तान से संबंधों को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के दावों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे रहा है, तो यह निश्चित रूप से एक जिम्मेदार बयान है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “असम के मुख्यमंत्री ने इस मामले पर यह भी कहा कि अगर गौरव गोगोई को लगता है कि आरोप झूठा है, तो उन्हें उनके खिलाफ केस करना चाहिए, और सच्चाई साफ हो जाएगी। अगर किसी राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे रहा है, तो यह निश्चित रूप से एक जिम्मेदार बयान है। अब देखना यह है कि गौरव गोगोई इस पर क्या जवाब देते हैं।”

इससे पहले, गुरुवार को मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई पाकिस्तान के एजेंट हैं और उसकी पत्नी भी पाकिस्तानी है। सीएम हिमंता ने चुनौती देते हुए कहा, “अगर उनमें हिम्मत है तो वे मेरे खिलाफ केस करें।”

वहीं, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मेरठ में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित 99 हिंदू बंगाली परिवारों के स्थायी पुनर्वास के लिए यूपी कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने जो फैसला लिया है, वह देश के हित में है, क्योंकि अगर हिंदुओं के लिए कोई देश है, तो वह हिंदुस्तान है। और अगर हिंदू शरणार्थी हिंदुस्तान में नहीं बसेंगे, तो वे कहां बसेंगे? इस नजरिए से योगी आदित्यनाथ का बयान स्वागत योग्य है।”

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “यह साफ दिखाता है कि ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और आने वाले सालों में भारत का व्यापार, उद्योग और पूरी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरेगी।”

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button