देव दिवाली के मद्देनजर सुरक्षित नौका संचालन के लिए नाविकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जल पुलिस की ओर से 250 जवान गंगा में 45 नावों पर तैनात रहेंगे। एनडीआरएफ, पीएसी ओर जल पुलिस की मेडिकल एंबुलेंस भी तैनात रहेगी।
देव दीपावली पर गंगा में दो लेन में नावों की आवाजाही होगी। जल पुलिस के आग्रह पर प्रयागराज से छह ट्रक जेटी गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंच गई। जल पुलिस प्रभारी के मुताबिक शुक्रवार से गंगा में जेटी लगाकर लेन पर मार्कर लगा दिया जाएगा।
सुरक्षित नौका संचालन के लिए नाविकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जल पुलिस की ओर से 250 जवान गंगा में 45 नावों पर तैनात रहेंगे। एनडीआरएफ, पीएसी ओर जल पुलिस की मेडिकल एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। इस बार देव दीपावली पर छोटी और चप्पू वाली नावों के संचालन पर जल पुलिस ने रोक लगा दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिर्फ मोटर बोट का संचालन किया जाएगा।
राजघाट से चलने वाली नाव घाट किनारे से चलेंगी
राजघाट से अस्सी की ओर जाने वाली नावें घाट के किनारे किनारे चलेंगी, जबकि रविदास और अस्सी घाट की ओर से चलने वाली नावें गंगा के दूसरे छोर रेती साइट से चलेंगी। नाविकों को सख्त हिदायत है कि किसी भी हाल में काई भी नाव संकेतक को पार करने की कोशिश नहीं करेगा।
तीन घाटों पर बनेगा अस्थायी कंट्रोल रूम
छह प्रमुख स्थानों पर देख सकेंगे गंगा की महाआरती