Motorola लेकर आएगी G सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन

Motorola लेकर आएगी G सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन

Motorola इन दिनों G सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसको आगामी दिनों में किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी G85 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

 मोटोरोला ने हर सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। G सीरीज के तहत इन दिनों भी ब्रांड के द्वारा एक फोन पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट्स में इसको लेकर जानकारी भी सामने आ रही हैं। मोटो का यह आगामी फोन Moto G24 होगा। इसे अगले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। हम यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

Moto G24 के बारे में मिली ये जानकारी

इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसे डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। इसको स्पोर्ट डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का अन्य सेंसर मिलेगा।

इसमें 6.56 इंच IPS LCD स्क्रीन मिलेगी। इसका रेजॉल्यूशन 1612 x 720 HD+ होगा। ये 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी G85 प्रोसेसर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

उम्मीद है कि इस फोन में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जाएगा। साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

इसमें पावर देने के लिए 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई 5, डुअल नेनो सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा।

संभावित कीमत

इसकी कीमत के बारे में भी रूमर्स सामने आए हैं। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 184 डॉलर हो सकती है। फिलहाल इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि ये जल्द ही बजट सेगमेंट में दस्तक देगा।

E-Magazine