ऋतिक रोशन के साथ जेट स्की पर निकलीं मां पिंकी, शेयर किया मजेदार पोस्ट


मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन अक्सर वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती हैं। उन्होंने शनिवार को ऋतिक के लिए एक मजेदार पोस्ट शेयर किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें वे जेट स्की पर ऋतिक के साथ नजर आ रही हैं। समुद्र के बीच चल रही जेट स्की में ऋतिक आगे बैठे हैं और मां पिंकी पीछे। उन्होंने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, “पहचाना ना ये चेहरा?”

पिंकी ने बताया कि इस बार उनकी जेट स्की में ऋतिक के पीछे कोई हीरोइन नहीं, बल्कि खुद पिंकी हैं। उन्होंने लिखा, “यह मेरे लिए अब तक का सबसे शानदार बर्थडे गिफ्ट था।

उन्होंने आगे लिखा, “समुद्र के बीच जेट स्की की सवारी करना एक बेहद खास और अलग अनुभव था। सबसे मजेदार बात यह रही कि मुझे अपने बेटे को बहुत कसकर पकड़ना पड़ा। पहले तो डर की वजह से पकड़ा, लेकिन जब आदत हो गई तो लगता है कि मैंने उसे ज्यादा ही कसकर पकड़ लिया।”

आखिरी में पिंकी ने बताते हुए लिखा, “इस यादगार रोमांच के लिए और मुझे खुद संभाल कर सैर कराने के लिए शुक्रिया, मेरे बेटे। यह हमारे बीच एक बहुत गहरा और खूबसूरत जुड़ाव था।”

पिंकी का पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वे कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि मां-बेटे का प्यार देखकर दिल खुश हो गया।

बता दें कि ऋतिक रोशन की मां, पिंकी रोशन, 70 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखती हैं और सोशल मीडिया पर हैवी वर्कआउट की वीडियो पोस्ट करती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ऋतिक की फिल्म वॉर 2 के गाने ‘आवन जावन’ पर शानदार डांस किया था और सोशल मीडिया पर उनकी बहुत तारीफ हुई थी।

ऋतिक जल्द ही ‘कृष-4’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करण मल्होत्रा करने वाले हैं और फिल्म को एक्टर के पिता राकेश रोशन प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलावा, वह ‘अल्फा’ और ‘द रोशन्स’ में भी दिखेंगे।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button