मदर डेयरी ने दूध के दामों में की वृद्धि, बुधवार से लागू होंगे नए दाम


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। मदर डेयरी ने मंगलवार को उपभोक्ताओं के लिए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की है। यह नई कीमतें 30 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में प्रभावी होंगी।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह मूल्य संशोधन हाल ही में दूध की खरीद लागत में आई तीव्र वृद्धि के चलते किया गया है। पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद कीमतों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि का मुख्य कारण समय से पहले पड़ी गर्मी और लू जैसे हालात हैं, जिससे दुग्ध उत्पादन प्रभावित हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा, “हम उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दूध की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, किसानों की आजीविका को भी समर्थन देना हमारा उद्देश्य है। कीमतों में यह बढ़ोतरी लागत वृद्धि का केवल आंशिक भार उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों को संतुलित किया जा सके।”

कंपनी ने बताया कि एक लीटर टोन्ड दूध 54 रुपए प्रति लीटर के बदले अब 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। आधा लीटर प्रीमियम फुल क्रीम दूध 38 रुपए के बदले अब 39 रुपए में मिलेगा। वहीं, एक लीटर फुल क्रीम दूध अब 68 के बदले 69 रुपए में मिलेगा।

इसके साथ ही डबल टोन्ड एक लीटर दूध की कीमत 49 के बदले 51 रुपए हो गई है और गाय का दूध एक लीटर 57 के बदले 59 रुपए में मिलेगा।

इससे पहले पिछले साल (2024) जून में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में वृद्धि की थी। इसके बाद, मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 56 रुपये और डबल टोन्ड दूध 50 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इसके अलावा, भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। जून के बाद से दूध की कीमतें स्थिर थीं।

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी


Show More
Back to top button