मॉस्को आतंकी हमले के संदिग्ध इनाम के लिए कीव जा रहे थे : रूस


मॉस्को, 30 मार्च (आईएएनएस)। रूसी जांच समिति ने कहा है कि उन्हें इस बात के सबूत मिले हैं कि मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले में शामिल आतंकवादी अपना इनाम पाने के लिए यूक्रेन में घुसने की योजना बना रहे थे।

जांच समिति ने शुक्रवार को अपने टेलीग्राम पर कहा, “एक समन्वयक के निर्देश पर, अपराध को अंजाम देने के बाद आतंकवादी एक कार में रूसी-यूक्रेनी सीमा की ओर चले गए, ताकि बाद में इसे पार किया जा सके और कीव पहुंचकर इनाम प्राप्त किया जा सके, जिसका उन्हें वादा किया गया था।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति ने संगीत समारोह स्थल पर हमले के बाद आतंकवादियों की गतिविधियों के समन्वय में मदद की। ऐसा उन्होंने टेलीग्राम पर भेजे गए ऑडियो मैसेज के जरिए किया।

समिति ने यह भी कहा कि हमले से जुड़े नौवें संदिग्ध को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button