नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। 2028 तक आधे से ज्यादा स्मार्टफोन के जनरेटिव एआई तकनीक से लैस होने की संभावना है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार फोन के उपयोग के अधिक मामले सामने आ रहे हैं और ये अलग-अलग मूल्य श्रेणियों में उपलब्ध हो रहे हैं।
वैश्विक स्मार्टफोन बाजार अब स्थिरता की ओर बढ़ रहा है और आगामी वर्षों में इसकी आपूर्ति स्थिर रहने की उम्मीद है। उभरते बाजार जैसे भारत, मध्य पूर्व-अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया इसके विकास को बढ़ावा देंगे।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के निदेशक तरुण पाठक का कहना है, “हम उम्मीद करते हैं कि 2028 तक स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि होती रहेगी क्योंकि महंगे स्मार्टफोन की मांग बाजारों में बढ़ रही है। नई तकनीक जैसे जेन एआई और फोल्डेबल फोन की बिक्री भी बढ़ेगी।”
जनरेटिव एआई एक ऐसी तकनीक है जो उपयोगकर्ता के दिए गए निर्देश या प्रश्न के आधार पर नई सामग्री, जैसे कि लेख, चित्र, वीडियो, ऑडियो या सॉफ्टवेयर कोड तक बना सकती है।
जनरेटिव एआई, ‘डीप लर्निंग’ नामक जटिल मशीन लर्निंग मॉडलों पर निर्भर करती है। ये मॉडल बड़ी मात्रा में डेटा में पैटर्न और संबंधों की पहचान करते हैं और फिर उन्हें कोड करते हैं।
हाल के कुछ महीनों में स्मार्टफोन बाजार में हर साल बढ़ोतरी देखी गई है, जिसका मुख्य कारण आर्थिक स्थिति का सुधार और उपभोक्ता मांग में वृद्धि है।
हालांकि हाल के महीनों में स्मार्टफोन की आपूर्ति धीमी हो गई है, लेकिन 2024 की तीसरी तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन राजस्व में 10 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जो तीसरी तिमाही के लिए अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
एप्पल ने स्मार्टफोन राजस्व में 43 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार को लीड किया और तीसरे क्वार्टर में अपनी अब तक की सबसे ऊंची बिक्री, आपूर्ति, और औसत कीमत दर्ज कीं।
महंगे स्मार्टफोनों की मांग को देखते हुए कंपनियां अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो और फाइनेंसिंग योजनाओं पर नए सिरे से विचार कर रही हैं।
रिपोर्ट में अनुमान है कि आगामी वर्षों में यह प्रीमियम ट्रेंड जारी रहेगा और 2023 से 2028 के बीच वैश्विक स्मार्टफोन की औसत कीमतों में लगभग 3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि होने की संभावना है।
–आईएएनएस
एएस