वसंत महोत्सव यात्रा सीजन में चीनी रेलवे से 300 मिलियन से अधिक यात्रियों ने सफर किया
![वसंत महोत्सव यात्रा सीजन में चीनी रेलवे से 300 मिलियन से अधिक यात्रियों ने सफर किया वसंत महोत्सव यात्रा सीजन में चीनी रेलवे से 300 मिलियन से अधिक यात्रियों ने सफर किया](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502073321530.jpg)
बीजिंग, 7 फरवरी (आईएएनएस)। चाइना रेलवे के मुताबिक, 6 फरवरी को चीन की राष्ट्रीय रेलवे से 15.14 मिलियन यात्रियों ने सफर किया। 14 जनवरी को वसंत महोत्सव यात्रा की भीड़ शुरू होने से लेकर 6 फरवरी तक कुल 310 मिलियन यात्रियों को रेलवे के जरिए ले जाया गया।
इस दौरान रेलवे विभागों ने वैज्ञानिक तरीके से अपनी परिवहन क्षमता की व्यवस्था की, यात्रा सेवा गारंटी में वृद्धि की तथा यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और सौहार्दपूर्ण यात्रा करने में मदद की।
पेइचिंग और शीज्याचुआंग जैसे प्रमुख स्टेशन वास्तविक समय में यात्रियों के आगमन और प्रस्थान की निगरानी करते हैं, नगर निगम के परिवहन विभागों के साथ डेटा साझा करते हैं, ताकि बसों और सबवे जैसे कनेक्टिंग परिवहन की क्षमता में समन्वय और वृद्धि की जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/