चीन के 15 से अधिक चिप निर्माताओं ने डीपसीक मॉडल अपनाया
![चीन के 15 से अधिक चिप निर्माताओं ने डीपसीक मॉडल अपनाया चीन के 15 से अधिक चिप निर्माताओं ने डीपसीक मॉडल अपनाया](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502113325136.jpg)
बीजिंग, 11 फरवरी (आईएएनएस)। क्लाउड सेवा प्रदाता के अलावा, अब चीन के 15 से अधिक चिप निर्माताओं ने डीपसीक मॉडल अपनाया है। संबंधित बुद्धिमान कंप्यूटिंग मशीन का प्रयोग धीरे-धीरे से शुरू हो रहा है। इसके साथ कई मोबाइल फोन और ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी इस मॉडल से जुड़ने की घोषणा की।
बताया जाता है कि डीपसीक मॉडल अपनाने के बाद इस घरेलू बड़े मॉडल को भविष्य में घरेलू कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे पर प्रशिक्षित, अनुमानित और उपयोग किया जा सकेगा। विभिन्न क्षेत्रों में डीपसीक के बुद्धिमान कंप्यूटिंग मशीन का प्रयोग करने की मांग भी तेजी से बढ़ी है।
कुछ मोबाइल फोन और ऑटोमोबाइल कंपनियां डीपसीक की तुलना में और छोटे एआई मॉडल का विकास कर रही हैं, ताकि भविष्य में इसे सीधे मोबाइल फोन, टैबलेट या कार पर तैनात किया जा सके।
ध्यान रहे कि इस तरह का मॉडल आवाज निर्देश के अनुसार मोबाइल फोन या कार के कंप्यूटर को विभिन्न अनुप्रयोगों के बीच जटिल कार्य पूरा करने में सक्षम होगा। जैसा कि वीचेट पर किसी मित्र द्वारा भेजे गए पते पर नेविगेट किया जाएगा या कार में देखे गए वीडियो को सीधे अग्रेषित किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/