मुरादाबाद-आगरा हाईवे: हाईवे किनारे खड़े सिपाही को कार ने मारी टक्कर

मुरादाबाद-आगरा मार्ग अकरौली तिराहे के पास शनिवार की रात ड्यूटी पर जाते समय चंदौसी जीआरपी थाने में तैनात सिपाही श्याम चौधरी (26) को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिला बरेली के थाना मीरगंज के गांव करनपुर निवासी श्याम सिंह जीआरपी में सिपाही थे और उनकी वर्तमान में चंदौसी जीआरपी थाने में तैनाती थी।
वह अपने चचेरे भाई नितिन चौधरी के साथ बिलारी में ममेरी बहन के घर थे। शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे श्याम चौधरी ड्यूटी पर जाने के लिए अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से वापस चंदौसी आ रहे थे। मुरादाबाद-आगरा मार्ग पर बनियाठेर थाना क्षेत्र में अकरौली तिराहे के पास लघुशंका करने के लिए बाइक रोक ली।
इस दौरान सड़क किनारे खड़े श्याम चौधरी को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रहे आरोपी चालक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस व चचेरा भाई नितिन श्याम चौधरी को गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चचेरे भाई नितिन की तहरीर पर पुलिस ने हिमांचल के जिला बिलासपुर थाना नैना देवी के स्वाणा निवासी होशियार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।