बिहार की जनता का मूड सकारात्मक बदलाव की तरफ: अवध ओझा

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने बिहार चुनाव में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव देश के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इसमें बड़े-बड़े मुद्दे उठाए गए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव पर आप नेता अवध ओझा कहते हैं कि हमारे देश की एक अनोखी बात है कि अगर आप किसी से पूछेंगे कि आपने किसे वोट दिया, तो वो कहेगा, ‘भैया, आपने जिसे कहा था, मैंने उसे वोट दिया।’ इसलिए जनता की मानसिकता का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन बिहार की जनता का मूड देखकर मुझे सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव बहुत अहम है, क्योंकि वोट चोरी और जंगलराज जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। अब देखना यह है कि जनता किस तरफ जाती है।
वहीं, जम्मू और कश्मीर के नगरोटा उपचुनाव और बिहार के दूसरे चरण के मतदान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एनडीए की जीत निश्चित है।
भाजपा की जीत यहां एकतरफा निश्चित है। फिर भी भाजपा का यह चरित्र है कि हमारे लिए चुनाव एक जनसंपर्क का अवसर रहता है। यह एक कार्यकर्ताओं का संगठन है। यहां न कोई छोटा है और न कोई बड़ा। चुनाव किसी भी स्तर का हो, हमारे सारे कार्यकर्ता मैदान में उतरते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, और जेपी नड्डा समेत सभी बड़े नेता लगातार चुनावी रैलियां और प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सबने देखा है कि 2002 से पहले क्या जमाना था। नगरोटा एक पिछड़ा और दूरदराज का इलाका हुआ करता था। यहां पहुंचने में ही कमर टूट जाती थी। आज यहां सड़कों का जाल बिछा है। जम्मू-कश्मीर की पहली आईआईटी नगरोटा में स्थापित की गई है। जम्मू-कश्मीर का पहला आईआईएम नगरोटा में स्थापित किया गया है। जहां पहले शिक्षा का मूलभूत ढांचा भी विकसित नहीं था, यहां पिछले 11 सालों में कायापलट काम हुआ है।
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनने वाली है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। यह लगभग एकतरफा मुकाबला है और इसमें संघर्ष या प्रतिस्पर्धा की कोई वास्तविक आवश्यकता नहीं है।
–आईएएनएस
एमएस/डीकेपी