मोना सिंह, तान्या मानिकतला-स्टारर 'पान पर्दा जर्दा' की शूटिंग खत्म

मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री मोना सिंह, तान्या मानिकतला और प्रियांशु पैनयुली स्टारर अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा सीरीज ‘पान पर्दा जर्दा’ की शूटिंग पूरी हो गई है। सीरीज में मोना सिंह, तान्या मानिकतला, तन्वी आजमी, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि भी हैं। वेब सीरीज में निर्देशक गुरमीत सिंह (मिर्जापुर और इनसाइड एज) शामिल हैं।
शिल्पी दासगुप्ता के साथ मृगदीप सिंह लांबा (फुकरे फ्रेंचाइजी), सुपर्ण एस वर्मा (सिर्फ एक बंदा काफी हैं, फैमिली मैन और राणा नायडू) और प्रतिभाशाली लेखक जोड़ी हुसैन दलाल और अब्बास दलाल (बंबई मेरी जान, फ़र्ज़ी, ब्रह्मास्त्र), साथ में राधिका आनंद और; विभा सिंह मिलकर काम कर रहे हैं।
‘पान पर्दा जर्दा’ मध्य भारत में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जियो स्टूडियो और रिलायंस एंटरटेनमेंट जल्द ही इस सीरीज को रिलीज करने के लिए तैयार है। पान पर्दा जर्दा का निर्माण ज्योति देशपांडे और नमित शर्मा ने किया है।
बता दें, साल 2023 में निर्माताओं ने अफीम तस्करी पर आधारित इस सीरीज पर काम शुरू करने की घोषणा की थी। मोना ने वैरायटी डॉट कॉम से बताया था, जियो स्टूडियो के साथ मिलकर ‘पान पर्दा जर्दा’ के साथ एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, “सीरीज का एक अनूठा रंग और बनावट है, यह मध्य भारत में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी, एक्शन, पारिवारिक ड्रामा के तत्वों के साथ एक मनोरंजक कहानी है। शो रनर और सह-निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता द्वारा बनाई गई एक मूल कहानी से विकसित, इस सीरीज की कुंजी एक दूसरे से जुड़े रिश्ते हैं, जिन्हें शानदार तरीके से लिखा गया है।”
–आईएएनएस
एमटी/जीकेटी