चित्रकूट के समग्र विकास के लिए प्राधिकरण बनेगा : मोहन यादव

चित्रकूट के समग्र विकास के लिए प्राधिकरण बनेगा : मोहन यादव

चित्रकूट 7 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश को चित्रकूट, अमरकंटक और पीतांबरा पीठ मंदिर दतिया को कई सौगातें दीं। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने चित्रकूट के समग्र विकास के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के अंतर्गत नौ परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसमें मध्यप्रदेश में 118.72 करोड़ की स्वदेश दर्शन 2.0 में ग्वालियर और चित्रकूट एवं प्रसाद योजना में अमरकंटक और पीतांबरा पीठ मंदिर दतिया का विकास कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में चित्रकूट से शामिल हुए। उन्होंने चित्रकूट के समन्वित विकास और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर चित्रकूट के समग्र विकास के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान चल रहा है। हमें हमारी सनातन संस्कृति पर गर्व है। मध्य प्रदेश की धरती पर जहां-जहां प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं, उन सभी स्थानों को आदर्श तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। भारतीय संस्कृति को प्रभु श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण से पृथक कर नहीं देखा जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या से अरब तक सनातन संस्कृति का परचम लहरा रहा है। दुबई में भी भव्य मंदिर स्थापित हुआ है।”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 27 करोड़ की लागत से चित्रकूट के घाटों का विकास किया जाएगा। चित्रकूट में घाटों के विकास से केवट परिवारों को भी लाभ मिलेगा। चित्रकूट के साथ ही दतिया स्थित पीतांबरा माई के मंदिर के लिए राज्य शासन द्वारा 25 करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात दी जा रही है। चित्रकूट में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भी आरंभ किया जाएगा। चित्रकूट को अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा।

अमरकंटक में प्रसाद योजना में लगभग 50 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

E-Magazine