दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगे मोहन बागान सुपर जायंट और जमशेदपुर एफसी


कोलकाता, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। मोहन बागान सुपर जायंट और जमशेदपुर एफसी सोमवार को शाम 7:30 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में भिड़ेंगे।

खालिद जमील के रेड माइनर्स ने अपने घर पर डबल-लेग सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 2-1 से जीता था। इससे एमबीएसजी का रेड माइनर्स के खिलाफ छह मैचों में अपराजित रहने का सिलसिला टूट गया।

लीग शील्ड विजेता एमबीएसजी ने अपने घरेलू मैदान वीवाईबीके में खेले पिछले छह मैचों में कोई गोल नहीं खाया है। मेजबान टीम अपने इस दमदार घरेलू रिकॉर्ड से प्रेरित होकर से आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।

एमबीएसजी का खराब प्लेऑफ रिकॉर्ड

* प्लेऑफ में हार: एमबीएसजी ने आईएसएल में अपने पिछले चार प्लेऑफ मैचों में से तीन हारे हैं, जिसमें उनकी पिछली दो पराजय भी शामिल हैं। इस सिलसिले के शुरू होने से पहले एमबीएसजी अपने पहले नौ प्लेऑफ मैचों में से केवल दो हारे थे (3 जीत, 4 हार)।

* सेट-पीस में मजबूत: मोहन बागान सुपर जायंट ने इस सीजन में सेट-पीस के जरिये 21 गोल दागे हैं, जो कि सभी टीमों में सबसे अधिक है।

रेड माइनर्स का आक्रामक प्रदर्शन

* फ्रंटलाइन फॉर्म: जमशेदपुर एफसी ने अपने पिछले चार आईएसएल मैचों में से प्रत्येक में एक से ज्यादा गोल किए हैं, जो कि उनका अब तक का दूसरा सबसे लंबा सिलसिला है।

* डिफेंसिव कमियां: रेड माइनर्स की अटैकिंग फॉर्म दमदार रही है लेकिन उन्होंने पहले हाफ में सबसे ज्यादा 23 गोल खाए हैं।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं। एमबीएसजी ने पांच बार जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने चार मैच जीते हैं। दो मुकाबले ड्रा रहे हैं।

कोच कॉर्नर

मोहन बागान सुपर जायंट के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने आगामी मैच के मुख्य उद्देश्य यानी जीत से फाइनल में प्रवेश करने पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में अभी केवल एक ही बात है कि मैच के दिन हमें अच्छा प्रदर्शन करना है और जीतना है, इस समय यही हमारा लक्ष्य है।”

रेड माइनर्स के मुख्य कोच खालिद जमील ने एमबीएसजी की घरेलू मैदान पर ताकत को पहचानते हैं। उन्होंने कहा, “हमने इस मैच के लिए भी पहले की तरह तैयारियां की हैं। मोहन बागान सुपर जायंट की क्षमता को लेकर कोई संदेह नहीं है, जो हमेशा बहुत अच्छा खेलते हैं, खासकर घरेलू मैदान पर।”

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button