कोलकाता डर्बी में भिड़ेंगे मोहम्मडन एससी और ईस्ट बंगाल एफसी


कोलकाता, 15 फरवरी (आईएएनएस)। मोहम्मडन एससी और ईस्ट बंगाल एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 की कोलकाता डर्बी में रविवार को शाम 7:30 बजे भिड़ेंगे।

ईस्ट बंगाल एफसी 19 मैचों में पांच जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 18 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है। उसने अपने पिछले पांच मैचों में एक जीता है लेकिन तीन हारे हैं। हालांकि, पिछले पांच मुकाबलों में से चार बार गोलरहित रहने के कारण रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की प्रगति प्रभावित हुई है और वो अपने स्कोरिंग टच को फिर से हासिल करना चाहेगी।

पिछले तीन मैच लगातार हारने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग 19 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 12 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। उसने सिर्फ नौ गोल किए हैं और 34 खाए हैं।

नवंबर में इन दोनों टीमों के बीच खेला गया रिवर्स फिक्स्चर गोलरहित ड्रा रहा था।

ईस्ट बंगाल एफसी का रणनीति खेल

हाई डिफेंसिव लाइन: ईस्ट बंगाल एफसी ने विरोधियों को ऑफसाइड ट्रैप पर पकड़ने के लिए हाई डिफेंसिव लाइन की रणनीति बनाई है, इस सीजन में ऐसा 51 बार किया है, जो सबसे अधिक है।

हिजाजी का असर: ईस्ट बंगाल एफसी के जॉर्डनियन सेंटर-बैक हिजाजी माहेर ने इस सीजन में 13 मैचों में दो गोल करने के अलावा 17 ब्लॉक किए, 32 द्वंद्व जीते, 54 रिकवरी की और 63 क्लीयरेंस किए हैं।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग की लड़खड़ाहट

रक्षात्मक चिंताएं: मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अपने पिछले चार मैचों में से प्रत्येक में एक से अधिक गोल खाए हैं। यह किसी आईएसएल टीम का अपने डेब्यू सीजन में दूसरा सबसे लंबा ऐसा दौर है। उनका गोल अंतर -25 है जो सबसे खराब है।

गोल रूपांतरण में फिसड्डी: मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने इस सीजन में अपने 29 बड़े मौकों में से केवल छह भुना पाए हैं। उनकी रूपांतरण दर सभी टीमों में सबसे कम (20.7%) है। ईस्ट बंगाल एफसी (28) एकमात्र टीम है जिसने मोहम्मडन स्पोर्टिंग से कम बड़े मौके बनाए हैं।

आमने-सामने

आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ है, जो ड्रा रहा है।

कोच कॉर्नर

रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड के स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुजोन ने कहा कि उनकी टीम फॉर्म वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत रही है। उन्होंने कहा, “यह सप्ताह लंबा था। यह एक ऐसा सप्ताह था जिसमें हमने अपने प्रदर्शन पर फॉर्म वापस पाने की दिशा में काम किया।”

ब्लैक पैंथर्स के सहायक कोच मेहराजुद्दीन वाडू ने कहा कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग इस मैच की अहमियत को समझती है। उन्होंने कहा, “हम आगामी मुकाबले का महत्व जानते हैं। हम पूरे जोश से खेलेंगे और जीत सुनिश्चित करेंगे।”

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button