ब्रांड एंबेसडर के रूप में मोहम्मद कैफ ब्लाइंड क्रिकेट से जुड़े


नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) ने समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड के सहयोग से पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को पुरुष राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे संस्करण का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह टूर्नामेंट नागेश ट्रॉफी के नाम से भी मशहूर है।

एक ब्रांड और सद्भावना राजदूत के रूप में मोहम्मद कैफ का लक्ष्य भारत में ब्लाइंड क्रिकेट के लिए काम करना और दृष्टिबाधित खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई अटूट ताकत को उजागर करना है।

मोहम्मद कैफ और नागेश ट्रॉफी के बीच यह जुड़ाव समावेशिता को बढ़ावा देने और भारत में दृष्टिबाधित क्रिकेटरों की उपलब्धियों को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कैफ ने कहा, “मैं नागेश ट्रॉफी से जुड़कर सम्मानित और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। नेत्रहीनों के लिए क्रिकेट एक प्रेरणादायक विचार है और खिलाड़ियों का समर्पण और प्रतिभा मान्यता के योग्य है। मैं भारत में नेत्रहीनों के लिए क्रिकेट के विकास में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं और उनकी अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनना चाहता हूं।”

नागेश ट्रॉफी 23 नवंबर से 30 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। लीग चरण 29 दिसंबर तक खेला जाएगा जबकि, सुपर 8 चरण के मैच जनवरी 2024 में नागपुर, महाराष्ट्र में खेले जाएंगे।

कैफ ने कहा, “नागेश ट्रॉफी दृष्टिबाधित लोगों की क्रिकेट प्रतिभाओं का जश्न मनाने का समय है और मुझे यकीन है कि छठा संस्करण हमें नई प्रतिभाओं की पहचान करने में मदद करेगा। ताकि उन्हें ऐसे क्रिकेटरों के रूप में विकसित किया जा सके जो भविष्य में भारत माता को गौरवान्वित करेंगे।”

नागेश ट्रॉफी के छठे संस्करण के लीग मैच 7 स्थानों, जम्मू, देहरादून (उत्तराखंड), कोच्चि (केरल), चंडीगढ़, त्रिपुरा और कोटा (राजस्थान) में खेले जाएंगे।

कुल 28 टीमें (राज्य/केंद्रशासित प्रदेश और एक भारतीय रेलवे टीम जिसका प्रतिनिधित्व रेलवे में कार्यरत दृष्टिबाधित लोग करते हैं) टी20 प्रारूप टूर्नामेंट में खेलेंगी।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button