मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में भी पहले की तरह ही मजबूत और सशक्त : शांभवी चौधरी


नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी पहले दो कार्यकालों की तरह ही मजबूत और सशक्त है।

शांभवी चौधरी ने कहा, “मोदी 3.0 सरकार पहले की दो सरकारों की तरह ही मजबूत और सशक्त है। सरकार उसी मजबूती के साथ देश और समाज के हित के लिए काम कर रही है। एनडीए में जितने भी घटक दल शामिल हैं, चाहे उनमें एलजेपी (आर), जेडीयू या टीडीपी हों, वे सभी भाजपा के साथ मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं। सभी मिलकर देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया कि सरकार को कोई भी बड़े निर्णय लेने में दिक्कत नहीं आ रही है। कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बिल भी एनडीए की सरकार पास कर पा रही है। सभी ने देखा कि बुधवार (वास्तव में गुरुवार) को लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक भी पारित हो गया। ऐसे में सरकार को न तो निर्णय लेने और न ही निर्णय को लागू कराने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

उन्होंने कहा, “एक ऐसा भ्रम फैला हुआ है कि मोदी 3.0 कमजोर है, लेकिन यह कहीं से भी कमजोर नहीं है। सरकार विकसित भारत के लिए लगातार अग्रसर है।”

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार 3.0 ने वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के निचले सदन लोकसभा से पारित करा लिया है। खबर लिखे जाने तक गुरुवार को राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा जारी थी। एनडीए में शामिल बिहार के दो घटक दल जदयू और एलजेपी (आर) के सांसदों ने बिल के समर्थन में वोटिंग की।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button