विधायक श्रेयसी सिंह ने तेजस्वी यादव के वादों पर उठाए सवाल, पूछा – 'किस बुनियाद पर कर रहे वादे'


पटना, 12 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक और ओलंपिक खिलाड़ी श्रेयसी सिंह ने बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के चुनाव पूर्व ‘माई बहिन मान योजना’ सहित किए जा रहे विभिन्न वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पता नहीं वे किस बुनियाद पर वादे कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता बेवकूफ बनने वाली नहीं है। जिस तरह दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है, उसी तरह बिहार में तेजस्वी यादव का भी खाता नहीं खुलने वाला है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा की विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार को दिल्ली के लोगों ने दिल और दिमाग से निकाल फेंका है।

उन्होंने कहा,” भाजपा की जीत हुई है। भाजपा ने जो वादे वहां के लोगों से किए हैं, वह निश्चित रूप से पूरे किए जाएंगे। वहां भाजपा अच्छा काम कर के दिखाएगी। फ्री की राजनीति कभी ठोस राजनीति नहीं होती है।”

श्रेयसी के भाजपा की नीति और सिद्धांत की चर्चा की। उन्होंने कहा, ” भाजपा की अपनी नीति और सिद्धांत है जिस पर पार्टी चलती है। जनहित और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना जानती है और यह हमने कर के दिखाया है।” विपक्ष के महागठबंधन की सरकार बनने के दावे से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा कि किसकी सरकार बनती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो किए गए वादों को 99 प्रतिशत पूरा करके दिखाया है। यह सभी लोगों को पता है। महाराष्ट्र, हरियाणा और अब दिल्ली इसके प्रमाण हैं। उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हालांकि कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि बिहार में निश्चित रूप से अगली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बनेगी।

–आईएएनएस

एमएनपी/केआर


Show More
Back to top button