अयोध्या में आधुनिक सुविधाओं से लैस ओल्ड एज होम बनाने की तैयारी, विधायक ने दी जानकारी

अयोध्या, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भव्य राम मंदिर निर्णय के बाद अब अयोध्या में आधुनिक सुविधाओं से लैस ओल्ड एज होम बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर अयोध्या से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में जानकारी दी है।
भव्य राम मंदिर निर्णय के बाद अब अयोध्या में आधुनिक सुविधाओं से लैस ओल्ड एज होम बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर अयोध्या से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में जानकारी दी है।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री के साथ मिलते रहते हैं और अयोध्या की योजनाओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा भी होती रहती है और उनका मार्गदर्शन भी मिलता है। हम लोगों की एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई कि अयोध्या में ओल्ड एज होम बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह ओल्ड एज होम इस तरह का हो कि जिसमें पूरे देश और दुनिया के लोग यदि उसमें आना चाहें तो उन्हें सभी सुविधाएं मिलें और वे ठीक प्रकार से रह सकें। इसके साथ ही, मेडिकल सुविधा, भोजन की सुविधा, रहने के स्थान के साथ ही अन्य जितनी भी जरूरत की चीजें हैं, उन्हें मिल सकें।
अयोध्या विधायक ने कहा कि इसे वेलनेस सेंटर बनाने की एक योजना मेरे मन में आई थी। मुख्यमंत्री इस पर पहले भी चर्चा कर चुके थे और कुछ एनआरआई आए थे। जब मैंने प्रस्ताव उनके सामने रखा तो उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार किया और मुझे लगता है कि बहुत जल्दी इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
विधायक के मुताबिक, एनआरआई के सहयोग से बहुत जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में जिंदल हेल्थ केयर सेंटर है, जहां देश और दुनिया के लोग जाते हैं। मुझे भी वहां जाने का मौका मिला था। तभी मेरे मन में यह विचार आया था। यह अपने आप में बहुत अलौकिक और अयोध्या की दृष्टि से बड़ा केंद्र बनेगा। यह श्रद्धालुओं के सहयोग से बनाया जाएगा।
अयोध्या विधायक के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ इस योजना को हरी झंडी दे चुके हैं। यह कहां बनेगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने इसे बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए विश्वास जताया है कि इसका निर्माण जल्द शुरू हो सकता है।
–आईएएनएस
एएमटी/एमएस