हरमनप्रीत और एक्लेस्टोन के बीच तीखी नोकझोंक पर मिताली राज ने दी प्रतिक्रिया


लखनऊ, 7 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए डब्ल्यूपीएल 2025 मैच के दौरान एक विवाद हुआ, जिसे लेकर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि जब मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर अंपायर से बातचीत कर रही थीं, तब सोफी एक्लेस्टोन क्या करने की कोशिश कर रही थीं, यह समझ से बाहर था।

यह घटना आखिरी ओवर से पहले हुई, जब धीमी ओवर गति के कारण अंपायर ने मुंबई इंडियंस पर पेनल्टी लगाई और नियमों के अनुसार 30-यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ तीन फील्डरों को रखने की अनुमति दी। इस फैसले से हरमनप्रीत नाराज दिखीं और अंपायर से इस पर चर्चा करने लगीं। इसी बीच, आखिरी ओवर डालने जा रहीं अमेलिया केर भी इस फैसले से नाखुश नजर आईं।

मिताली ने जियोस्टार पर बात करते हुए कहा, “मुंबई इंडियंस चार मिनट की देरी से ओवर डाल रही थी, इसलिए उन्हें एक अतिरिक्त फील्डर को सर्कल के अंदर लाना पड़ा। शायद हरमनप्रीत अंपायर से इसी बारे में चर्चा कर रही थीं और सोच रही थीं कि अगर यह पहले पता होता तो वह 19वें ओवर में शबनिम इस्माइल को गेंदबाजी करातीं। लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि एक्लेस्टोन इस बातचीत में क्यों शामिल हो रही थीं। जब एक कप्तान पहले से ही धीमी ओवर गति की सजा झेल रहा हो और अपनी फील्डिंग सेट कर रहा हो, तो किसी और खिलाड़ी का इस चर्चा में कूदना थोड़ा निराशाजनक हो सकता है। यह बस भावनाओं में बह जाने का एक पल था।”

इस घटना के बाद हरमनप्रीत पर डब्ल्यूपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनके मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया।

हालांकि, मिताली ने हेली मैथ्यूज की 46 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी की तारीफ की, जिसमें उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। इस पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने छह विकेट से जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा, “हेली मैथ्यूज की बल्लेबाजी बेहद सहज थी। नेट स्किवर-ब्रंट, जो पावरप्ले के दौरान क्रीज पर आईं, ने शानदार स्ट्राइक रेट बनाए रखा। एक समय वह लगभग 180 की स्ट्राइक रेट से रन बना रही थीं। वह लगातार रन बना रही हैं, और उनकी यह साझेदारी मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अहम रही। 150 का लक्ष्य कभी-कभी मुश्किल हो सकता है, खासकर तब जब सामने यूपी वॉरियर्स की स्पिनर हों। उम्मीद थी कि यूपी वॉरियर्स के स्पिनर असर दिखाएंगे। लेकिन मैथ्यूज और स्किवर-ब्रंट की साझेदारी पर कोई दबाव नहीं दिखा। मुझे लगा कि यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों ने ज्यादा शॉर्ट गेंद फेंकी, जिससे मुंबई इंडियंस को फायदा हुआ।”

अमेलिया केर की शानदार गेंदबाजी की सराहना करते हुए मिताली ने कहा, “एक समय यूपी वॉरियर्स की अच्छी शुरुआत के कारण मुंबई इंडियंस को विकेट की जरूरत थी। लेकिन एक विकेट मिलते ही अमेलिया केर ने किरण नवगिरे और चिनेल हेनरी के खिलाफ गेंद को उछाल देना जारी रखा। उन्होंने अपनी लाइन थोड़ी चौड़ी रखी, जिससे बल्लेबाजों को अपने पसंदीदा शॉट खेलने का मौका नहीं मिला। आज उन्होंने एक ठोस योजना के साथ गेंदबाजी की और पिच के हिसाब से खुद को ढाला।”

मिताली ने कहा कि सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने दीप्ति शर्मा और चिनेल हेनरी को जिस तरह आउट किया, वह काबिल-ए-तारीफ था। उन्होंने वाइड लाइन रखकर और गेंद को ऊपर डालकर बल्लेबाजों को चकमा दिया। अमेलिया केर ने इस सीजन में साबित कर दिया कि वह बल्ले से ज्यादा योगदान न दे पाएंगी तो गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के लिए मैच-विनर साबित होंगी। वह वाकई एक विश्व स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी हैं।”

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button