मीरा एंड्रीवा ने जीता एडिलेड इंटरनेशनल फाइनल


एडिलेड, 17 जनवरी (आईएएनएस)। मीरा एंड्रीवा ने एडिलेड इंटरनेशनल खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में एंड्रीवा ने विक्टोरिया म्बोको को 6-3, 6-1 से हराया। ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एंड्रीवा के लिए यह जीत बेहद अहम है।

म्बोको ने शुरुआती सेट में 3-0 की बढ़त बनाई। एंड्रीवा ने धीरे-धीरे मैच पर नियंत्रण पाकर लगातार नौ गेम जीते और आखिरी 13 में से 12 गेम जीतकर मुकाबला सिर्फ 64 मिनट में समाप्त कर दिया। इस जीत के साथ एंड्रीवा ने अपने करियर का चौथा डब्ल्यूटीए टूर टाइटल और डब्ल्यूटीए 500 लेवल का पहला खिताब भी अपने नाम किया।

जबकि उन्होंने टूर्नामेंट में गत चैंपियन मैडिसन कीज को क्वार्टर फाइनल में हराया और सेमीफाइनल में किम्बर्ली बिरेल को मात दी थी।

पूरे सप्ताह एंड्रीवा का खेल आत्मविश्वास से भरा दिखा था। एडिलेड में चार मैचों में उन्होंने 63 गेम्स में 21 सर्विस ब्रेक किए। उनकी सर्विंग भी असरदार रही। उन्होंने 125 में से 89 फर्स्ट-सर्व पॉइंट जीते, जो 71 प्रतिशत से अधिक है। फाइनल में म्बोको के खिलाफ एंड्रीवा ने पांच बार ब्रेक किया और फर्स्ट सर्व पॉइंट का 75 प्रतिशत तथा सेकेंड सर्व पॉइंट का 67 प्रतिशत जीतकर दबदबा बनाए रखा। उन्होंने केवल 11 अनफोर्स्ड गलतियों के साथ 15 विनर लगाए, जिससे दोनों विंग्स से उनका संयम और बैलेंस दिखा।

एडिलेड ट्रॉफी एंड्रीवा के रिकॉर्ड में जुड़ गई, जिसमें एक डब्ल्यूटीए 250 और दो डब्ल्यूटीए 1000 सिंगल्स क्राउन शामिल हैं। उनके नाम डब्ल्यूटीए 1000 और डब्ल्यूटीए 500 डबल्स टाइटल भी हैं, और 2024 पेरिस ओलंपिक्स में डबल्स में सिल्वर मेडल भी है, जो उन्होंने पार्टनर डायना शनाइडर के साथ हासिल किया।

जीत के बाद, एंड्रीवा पीआईएफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच जाएंगी। वहीं हार के बावजूद म्बोको कई पॉजिटिव बातें लेकर जा रही हैं, यह उनके डब्ल्यूटीए फाइनल में पहली हार थी, और वह ऑस्ट्रेलियन ओपन डेब्यू से पहले करियर की बेस्ट रैंकिंग नंबर 16 पर पहुंचेंगी।

एंड्रीवा अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में डोना वेकिक के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, जहां पिछले दो सीजन में उन्होंने चौथे राउंड तक का सफर पूरा किया है।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button